कानपुर। उत्तरप्रदेश में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हो रहा है। मैच के एक दिन पहले कानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी बहन के साथ बैठकर मैच का आनंद ले रहा है। वह अपने मुंह में गुटखा चबा रहा है। मैच देखने के दौरान गुटका चबाते हुए कनपुरिया स्टाइल में वह किसी से फोन पर बातचीत भी कर रहा है।
यह घटना मैच के पहले दिन के 70 ओवर की है जिसने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। देखते ही देखते कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने 9 सेकंड के वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। इस वीडियो को फनी वीडियो बताया। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस शख्स का नाम शोभित पांडेय हैं।
जब गुटका मैन शोभित से बात की गई तो वह स्टेडियम में ही थे। उन्होंने अपनी पहली सफाई गुटखे को लेकर दी। कानपुर के माहेश्वरी मोहाल निवासी शोभित का कहना है कि उन्हें बेवजह ही बदनाम किया जा रहा है। वह गुटखा नहीं, बल्कि सुपारी खा रहे थे।
वायरल किए जाने से नाराज नजर आए शोभित
शोभित पेशे से एक बिजनसमैन हैं। स्टेडियम में मौजूद भीड़ में अचानक उन्हें दिखाकर वायरल किए जाने को लेकर शोभित काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में कई लोग ऐसे थे जो गुटखा वगैरह खा रहे थे, लेकिन पता नहीं क्यों कैमरा उन पर ही फोकस कर दिया गया।
शोभित ने कहा कि उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है। उन्होंने बताया कि वह स्टेडिमय में जाकर भारत और न्यूजीलैंड का पूरा मैच देखेंगे। वह शुक्रवार को भी मैच देखने के लिए पहुंचे हुए थे।
Back to top button