छत्तीसगढ़
कसडोल विधायक शकुंतला साहू हुईं घायल, इलाज के लिए रायपुर किया गया रवाना
बलौदा बाजार। कसडोल विधायक शकुंतला साहु आज सुंदरवन गांव में एक जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। जहाँ गांव में उनके स्वागत क के दौरान अज्ञात लोगो ने अचानक उनपर पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया। हमले में परसवानी गांव की सरपंच और विधायक शकुंतला साहू घायल हो गई हैं। घायल सरपंच ने इसकी जानकारी गिधपुरी पुलिस चौकी में दी है। आगे पुलिस पुरी घटना की जांच कर रही है। हमले में घायल विधायक शकुंतला साहू ईलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है।