केरल विमान हादसा: देश के नामी पायलट दीपक साठे समेत करीब 16 लोगों की हुई मौत, 15 गंभीर
केरल: 180 यात्रियों सहित दुबई से आने वाला एक विमान कोझिकोड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शुक्रवार शाम करीब 7.30 को क्रैश हुआ जिसमें करीब 123 यात्री घायल, 15 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 16 यात्री समेत भारत के होनहार पायलट दीपक साठे की भी मौत हो गई है.
बता दें कि पायलट साठे भारत के लोकप्रिय पायलेट में से एक थे. उन्हें भारत सरकार की ओर से एयरफोर्स अकैडमी के प्रतिष्ठित अवार्ड “Sword of Honer” से सम्मानित किया गया था. दीपक देश के उन चुनिंदा पायलट्स में से एक थे जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था.
पीएम मोदी ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर शोक प्रकट किया तथा दिवंगत पायलेट को श्रद्धांजलि अर्पित की. घायलों को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.