Uncategorized

104 साल की दादी ने किया कमाल, परीक्षा में 89% मार्क्स लाकर मचा दिया धमाल, अब सोशल मीडिया पर छाई

केरल की 104 वर्ष की एक दादी अम्मा ने ऐसा कमाल किया है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। दादी ने राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल द्वारा आयोजित एक परीक्षा में 100 में 89 अंक लाकर सबको चौंका दिया है।
उन्होंने यह साबित करती है कि उम्र कामयाबी के लिए मोहताज नहीं होती। केरल के शिक्षा मंत्री वासुदेवन शिवनकुट्टी ने भी 104 वर्षीय दादी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को राज्य सरकार की सतत शिक्षा पहल द्वारा आयोजित एक परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के बाद 104 वर्षीय कुट्टियम्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
बता दें कि केरल स्टेट लिटरेसी मिशन अथॉरिटी राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक मिशन है। इसका मकसद राज्य के हर नागरिक के लिए साक्षरता, सतत शिक्षा और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है।
वायुदेवन शिवनकुट्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘केरल स्‍टेट लिटरेसी मिशन (Kerala State Literacy Mission) के टेस्‍ट में कोट्टायम जिले की 104 साल की कुट्टियम्‍मा ने 100 में से 89 मार्क्स हासिल किए हैं। ‘कुट्टियम्‍मा ने यह कर दिखाया है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है। मैं प्रेम और सम्मान के साथ उन्हें और नए सीखने वालों को शुभकामनाएं देता हूं’

Related Articles

Back to top button