Khairagarh assembly by-election:
रायपुर। इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया द्वारा देशभर में रिक्त लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि जिन स्थानों पर चुनाव होने जा रहा है उनमें छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ विधानसभा भी शामिल है।
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान होगा। 16 अप्रैल को काउंटिंग और नतीजे की घोषणा होगी। चुनाव आयोग द्वारा इस ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
आयोग द्वारा की गई की घोषण के अनुसार, नामिनेशन की अंतिम तारीख 24 मार्च होगी। 25 मार्च नामिनेशन की स्कू्रटनी होगी। 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद 12 अप्रैल को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का निधन के बाद से खैरागढ़ सीट खाली है।
Back to top button