छत्तीसगढ़

इस तारीख को जारी होगी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त, CM बघेल ने किया ऐलान, गोबर बेचने वालों को भी होगा भुगतान

Kisan Nyay Yojana 4th installment:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कुनकुरी और लैलूंगा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की नई शाखाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने किसानों और गांव में खेती मजदूरी का काम करने वाले लोगों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान 31 मार्च को किया जाएगा।
 इसके साथ ही वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को भी राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को अपने आवास से सहकारी बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी पाबंदियां होंगी खत्म, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया निर्देश
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की कुनकुरी और लैलूंगा शाखा का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बैंक की नई शाखा खुलने से अब ग्रामीण इलाकों में अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियां बढ़ने लगेंगी। उन्होंने किसानों से वर्मी कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी, भूमि की कठोरता में कमी आएगी और फसल की गुणवत्ता अच्छी होगी। सॉयल हेल्थ में भी वर्मी कंपोस्ट सुधार की दिशा में काम करेगा।
छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का समर्थन प्रति क्विंटल धान के हिसाब 2500 रुपए दिया जाता है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी के भुगतान के बाद अंतर की राशि की राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना स्कीम से किसानों को दिया जाता है। अब इसकी चौथी किस्त का भुगतान 31 मार्च को किया जाएगा।
READ MORE: रिश्ते हुए शर्मसार! पति और बेटे ने मिलकर वायरल किया महिला का न्यूड वीडियो, दर्ज हुई FIR तो हुए फ़रार
इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसकी दूसरी किस्त का भी इसी दिन भुगतान किया जाएगा। बता दें कि राज्य में अब तक 3 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन हो चुका है। इसी प्रकार गोधन न्याय योजना की राशि भी पशुपालकों को ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रति किलो गोबर के लिए 2 रुपए भुगतान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button