आस्थाभारत

जानिए कब से श्रद्धालु कर सकेंगे श्री रामलला के दर्शन, यहां जानें अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ी पूरी डिटेल

अब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर एक बहुत ही अच्छी और बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण को लेकर जियो फिजिकल स्टडी की गई थी जो कि अब पूरी हो चुकी है और इसी स्टडी के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिसंबर 2023 से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुल जाने की संभावना जताई है।
READ MORE: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! राज्यों ने खोल दिए स्कूल, बच्चे हो रहे संक्रमित
बता दें कि मंदिर निर्माण कार्य के 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई है। भले ही मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ होगा किंतु भक्तों के आवागमन और दर्शन के लिए मंदिर दिसंबर 2023 तक ही बन जाएगा जिससे भक्तों को दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
2023 तक गर्भगृह निर्माण के पूरा होने की संभावना
भगवान राम के जन्म स्थान पर उनके जन्म के समय वाली मूर्ति स्थापित होगी, और उस जगह को गर्भगृह कहा जाएगा। गर्भगृह का निर्माण लगभग 2023 तक पूरा होगा।
READ MORE: IED ब्लास्टनक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ा दी बोलेरो, एक युवक की मौत, 11 घायल, 10 राजनांदगांव के रहने वाले
वहीं बात अगर परिसर की करें तो परिषर 110 एकड़ का बनेगा। राम मंदिर परिसर का मुख्य मंदिर चारों ओर से यानि पूरी तरह से पत्थर का बना होगा। मंदिर निर्माण में स्टील का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण में 70 फीसदी कारसेवकपुरम पत्थर उपयोग किया जाएगा। अभी तक राम मंदिर ट्रस्ट को 3000 करोड़ रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए हैं।
भूमि पूजन को एक वर्ष पूर्ण
श्री राम जन्म भूमि पर राम मंदिर भूमि पूजन को एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।इस विशेष अवसर परपर आज विशेष आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।
READ MORE: अनुच्छेद 370 से आजादी के 2 साल हुए पूरे, सरकार की हिदायत और पंडितो के वापसी की कवायद
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से भूमि पूजन संपन्न कराया था। भुमीपूजन के इस खास मौके पर बहुत से लोग जैसे देश के जाने-माने संत महंतो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। संपूर्ण भारतवर्ष के लिए एक सुखद होने के कारण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भूमि पूजन को एक साल होने पर याद दिलाना चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button