आरंग। श्री कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) पर चपरीद के बाजार चौक सत्ती मंदिर के पास ग्रीन आर्मी वृक्षारोपण टीम के द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आँख में पट्टी बांधे हाथ मे डंडा लिए डीजे की धुन पर प्रतिभागी मटके को फोड़ने का प्रयास करते रहें।
प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मटके के फूटने के बाद भारी संख्या में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को देखते हुए भव्य कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया। ग्रीन आर्मी टीम के द्वारा पिछले 4 सालों से कार्यक्रम को जोर शोर से आयोजित किया जाता है जिसको देखने के लिए गांव भर के लोगों आतें है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे साथ में सरपंच हितेश साहू, पूर्व सरपंच पुनीत राम साहू, सत्ती सेवा समिति के अध्यक्ष व पंच प्रतिनिधि ललित साहू, पंच नकुल साहू, प्रवीण साहू, मधु मोहन साहू, हृदय साहू, राजू साहू, नोहर साहू, प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पुरुषोत्तम साहू, भूषण साहू, घासु साहू, मीडिया प्रभारी राकेश साहू उपस्थित रहे।
ग्रामीण एवं आयोजक समिति के मुकेश साहू, जवाहर साहू, एवन साहू, चंद्रहास साहू, जीवराखन साहू, ओमकार डॉक्टर, प्रदीप पप्पू साहू, दीपक साहू, गया प्रसाद साहू, आनंदराम, राकेश यादव, छोटे लाल साहू, जीवन खंडेलवाल, सेवनलाल, अरविंद साहू, नारद साहू, नेमीचंद साहू, योगेश साहू, हेमंत साहू, हिमांशु मानिकपुरी भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।