Republic Day पर केटीयू के छात्रों के Video की धूम, जिसने भी देखा नहीं रोक पाया आँसू
26 जनवरी (Republic Day) को देश की आन बान और शान का दिन माना जाता हैं। ये वो खास दिन होता है, जब हम अपने देश की एकता और सम्प्रभुता की शक्ति अधिक अनुभव करतें हैं। लेकिन ये सब संभव है तभी बन पता है, जब हमारे देश के जाबाज़ सिपाही सीमाओं पर छाती ताने खड़े होतें हैं। अपनी जान की परवाह किये बिना अपने परिवारों से दूर वो इस लिए खड़े रहतें है ताकि ये देश सुकून से सो सके। ऐसे ही देश भक्त सैनिकों की कहानी लेकर आया है एक ख़ास Video ,जिसे तैयार किया है प्रदेश के जाने-माने पत्रकारिता विश्विद्यालय (KTUJM Raipur) के छात्रों ने।
इस वीडियो में बखूबी सैनिकों और उनके परिवारों के दर्द को दिखाया गया हैं। जिन्हें हर परिस्थियों में अपना दिल कठोर कर परिवार से दूर रहना पड़ता है। एक पत्नी जिसका पति सैनिक है, एक बहन जिसका भाई सेना में है, एक प्रेमिका जिसका प्रेमी सेना में है वो कैसे अपने दिल पर पत्थर रख कर उन्हें सीमा पर भेजतीं हैं। इस देश भक्ति की भावना को सचित्र अनुभव कर सकतें हैं इस Video के साथ।
इस वीडियो में निर्देशक – जागेश साहू, सिंगर – आदित्य पांडे,विशेषता – मन साहू और धन्नु साहू, जागेश साहू और अनुष्का वर्मा,कास्ट – लव सोनकर, रेणु साहू, आदित्य पांडे, तनु साहू,रिकॉर्डिंग – HR Music, मिक्स मास्टरिंग – ऋषभ त्रिपाठी, गिटार – ऋषभ वाकडे,स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले – जागेश साहू,छायांकन – रोहित यदु, असिस्टेंट – कृष्ण साहू, संपादक – जागेश साहू, बृजेश तिवारी, स्टूडियो – लेमनचिली स्टूडियो, प्रोडक्शन टीम – गोकुल साहू, काजल पांडे, रवि बिष्ट, निशा शर्मा, प्रियंका गिलहारे, मेघा कोसले, पूजा गर्ग में ने अपना खास योगदान हैं।
मीडिया पार्टनर- www.theguptchar.com
यह भी पढ़ें:- जिला शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई , 240 स्कूलों की मान्यता हुई रद्द, ये बड़े स्कूल हैं शामिल