नौकरी

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, जानिए पूरी प्रक्रिया…

KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इसके लिए केन्द्रीय विद्यालय (KVS भर्ती 2022) में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो रही है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय रायसेन के आधिकारिक पोर्टल raisen.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों (केवीएस भर्ती 2022) पर भी सीधे इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/ पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आप इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/sites/default/files/add.jpg के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:-
केन्द्रीय विद्यालय रायसेन में साक्षात्कार की तिथि – 07 मार्च
शैक्षिक योग्यता:-
पीजीटी – बीएड के साथ संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए।
टीजीटी – संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, सीटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए।
पीआरटी- उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग में डिप्लोमा या प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक या डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान:-
पीजीटी: 32500/-
टीजीटी: 31250/-
पीआरटी: 26250/-
नर्स @750/दिन
कोच: 26250/-
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-
चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button