बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक श्रमिक जो कि सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले हैं उन्होंने पांच लाख इनाम के लालच में आकर अपने एक लाख 36 हजार रूपए से हाथ धो बैठे।
जब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी लगी तो उसने सिरगिट्टी थाने में जाकर इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, संतोष बंजारे जो कि सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले हैं, रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। दो दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने लक्की ड्रा में पांच लाख स्र्पये और पल्सर बाइक इनाम जीतने की बात कही। फिर उसने उससे इनाम के लिए बताए खाते में 12 सौ 50 हजार रूपये भेजने के लिए कहा।
इतना जानने के बाद संतोष खुशी के मारे पागल हो गया। उसने परिचित के माध्यम से बताए खाते में रूपए भेज दिए। फिर जालसाज ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे एक लाख 36 हजार रूपए मांग लिए।
लेकिन इसके बाद भी उन्हें इनाम की राशि और बाइक नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी की आशंका हुई। फिर पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने में जाकर मामले की शिकायत की है। पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश कर रही है।