नौकरीभारत

स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब देने वाला पहला केंद्र शासित राज्य बना लद्दाख, कोचिंग के लिए भी मिलेंगे एक लाख रुपये

लद्दाख| स्कूली छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट वितरित करने वाला लद्दाख देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। बता दें की शुक्रवार को उप राज्यपाल आरके माथुर ने योन टैब योजना का वर्चुअल मोड पर शुभारंभ किया।

READ MORE: 05 जून राशिफल : मकर राशि में वक्री शनि, मेष राशि वालों को सताएगा अज्ञात भय, जानिए बाकी राशियों का हाल

उपराज्यपाल ने वर्चुअल मोड़ से योनटैब योजना को लांच करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सूचना तकनीक विभाग के सहयोग से 12300 विद्यार्थियों को प्री लोड टैबलेट उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। ये टैबलेट आनलाइन, आफलाइन कंटेंट से लोड होंगे।

READ MORE: Raipur Breaking: पंडरी बस स्टैंड स्थित महिंद्रा बस सर्विस का गिरा छज्जा, 2 लोग दबे, मची अफरातफरी

इनमें टेक्स्ट बुक, वीडियो लेक्चर और आनलाइन क्लास एप्लीकेशन की व्यवस्था होगी। टैबलेट छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। लद्दाख के दूरदराज इलाकों में, जहां पर इंटरनेट का संपर्क नहीं है, वहां के हर विद्यार्थी को आफलाइन कंटेंट इस टैबलेट पर मिलेगा।

READ MORE: वैक्सीन की कमी और ग्लोबल टेंडर को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, हाईकोर्ट ने 10 दिन में मांगा जवाब

आइटी विभाग ने कई एप्लीकेशन विकसित किए हैं, जिससे यह कंटेंट टैबलेट में पहले से ही लोड किए गए हैं। दो माह में बांट दिए जाएंगे टैबलेटउपराज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को टैबलेट देने की प्रक्रिया अगले दो माह में पूरी हो जाएगी। कोशिश है कि 100 फीसद विद्यार्थियों का पंजीकरण हो। प्रशासन एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के विकास और बेहतरी के लिए अहम कदम उठा रहा है।

READ MORE: क्या 17 जून के बाद बदल जाएंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री? बघेल के ढाई साल पूरे, पत्रकार के सवाल पर बाबा बोले – चर्चा में रहने दीजिए

उन्होंने घोषणा की कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को कोचिग के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसमें रेवा योजना के तहत नीट, जेईई, एनडीए के लिए एक लाख की सहायता कोचिग के लिए दी जाएगी।

READ MORE: Private Jets में होता है हर गलत काम, एयरहोस्‍टेस ने खोले ‘उड़ते महलों’ के राज, नौकरी ज्वाइन करने से पहले करने पड़ते हैं आठ गुप्त समझौते

सिविल सर्विस, आइएएस, आइएफएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को कोचिग के 1.54 लाख रुपये दिए जाएंगे। पंचायतों को एलजी फंड से 25 लाखउपराज्यपाल ने ग्राम पंचायतों को विकास के लिए एलजी फंड से 25 लाख रुपये दिए जाने घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टेलीकाम कंपनियां लद्दाख में टावर लगाने के लिए तैयार हो गई हैं।

READ MORE: बदलापुर में गैस रिसाव से मची अफरातफरी, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, साँस लेना हुआ मुश्किल

प्रशासन भी दूरसंचार विभाग के संपर्क में हैं ताकि इंटरनेट की समस्या को दूर किया जा सके। लद्दाख में 115 अतिरिक्त टावर और 1760 किलोमीटर ओएफसी केबल बिछाने का आग्रह किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button