वारदात

तेंदुए ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पंजे से किया वार, घसीटते हुए जंगल में ले जाने की कोशिश, फिर… 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तेंदुए द्वारा युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां जिले के डोंगरगांव में मंडई देखकर युवक रात के समय अपने गांव लौट रहा था। तभी अचानक तेन्दुआ ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है। यहां तक कि गांव में मुनादी भी कराई गई है।
READ MORE: कोरोना काल में लोगों का दिल जीतने वाले सोनू सूद का फैसला, रायपुर में खोलेंगे प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, डोंगरगांव-छुरिया विकासखंड के तहत ग्राम गोडलवाही निवासी केशव अंधारे पिता केशव अंधारे 31 वर्ष ने अपने एक दोस्त के साथ ग्राम बड़गांव का मेला मंडई देखने के लिए गए थे। मेला देखने के बाद वे रात्रि 11 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान गोडलवाही के निकट एक तेंदुए ने उसपर जानलेवा हमला किया।
इस हमले में केशव अंधारे के दाहिने हाथ और दाहिने पैर पर तेंदुए ने ताबड़तोड़ अपने पंजे से वार करते हुए युवक को जंगल के अंदर घसीट ले जाने का प्रयास किया। इस हमले में पंजे के नाखून से हाथ और पैर, दोनों खून से लथपथ हो गए। इसके बाद उसके दोस्त ने लाठी से बीच-बचाव किया। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।
READ MORE: विश्व का सबसे महंगा तलाक ब्रिटेन में, दुबई के शेख अपनी बेगम को 5500 करोड़ रुपए करेंगे अदा
इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर केशव निषाद को इसकी जानकारी दी। श्री निषाद ने तुरंत क्षेत्र के वन विभाग कर्मचारी रामटेके को मौके पर भेजा। उन्होंने मुआयना कर किसान जिसपर हमला हुआ उसकी पूरी जानकारी ली।
वहीं, वन विभाग के डिप्टी रेंजर श्री निषाद ने अपनी टीम के साथ गोडलवाही क्षेत्र का दौरा किया और तेन्दुआ को पकड़ने के लिए पिंजरे की मांग की है। इसके साथ गांव के सरपंच गोपाल सिन्हा भुआर्य ने गांव में मुनादी कराने और गांव वालों को रात में निकलने के लिए मनाही कर दी है। संबंधित विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button