रायगढ़: भाजपा नेता के ढाबे से शराब बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़: शहर के एक ढाबे से अवैध शराब की बरामदगी हुई है। इस ढाबे का संबंध एक स्थानीय भाजपा नेता शिवकाशी का बताया जा रहा है। जूटमिल पुलिस ने एएसपी और डीएसपी की अगुवाई में यह छापेमारी की, जिसमें ढाबे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।
स्कूटी से भी बरामद हुई शराब
ढाबे के अलावा, पुलिस ने एक स्कूटी से भी अवैध शराब बरामद की है, जिसे मौके पर ही जप्त कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई है। आबकारी अधिनियम 34(1) के तहत कार्रवाई कर थाने से मुचलका जमानत पर आरोपी ढाबा संचालक के स्टाफ को छोड़ भी दिया गया है।
एएसपी और डीएसपी की अगुवाई में हुई छापेमारी
एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस ने यह छापेमारी की, जिसमें ढाबे से अवैध रूप से रखी गई शराब का पता चला। पुलिस ने ढाबे के मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है। इस छापेमारी ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के पुलिस के प्रयासों को और मजबूत किया है।