छत्तीसगढ़

शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! अब इन जगहों में 14 दिन तक बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानिए… 

Liquor shops closed: 
राजिम। छत्तीसगढ़ में माघ माह की पूर्णिमा तिथि पर कई शहरों में भव्य मेला का आयोजन करने की परंपरा है। यह मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि आसपास के लोग मेला घूमने के लिए आएं और आपसी रिश्तों को मजबूत करें। इस बार माघी पुन्नी मेले के दौरान राजिम सहित आसपास के इलाके में स्थित सभी शराब दुकानें 14 दिन तक बंद रहेंगी।
जानकारी के अनुसार, शराब की दुकानें 16 फरवरी से 1 मार्च तक बंद रहेंगी। धमतरी के मगरलोड और रायपुर जिले के नवापारा में स्थित शराब दुकानें भी 14 दिनों तक बंद रहने वाली हैं।
READ MORE: Russia Ukraine War LIVE: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कर सकते हैं बात
बता दें कि पिछले वर्ष सीएम भूपेश बघेल ने राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में राजिम सहित आसपास के इलाकों की शराब दुकानों को बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद अब इस साल से सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए आसपास के इलाकों की शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
जानिए किन जगहों पर बंद रहेंगी शराब दूकानें 
राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड की शराब दुकानें बंद रहने वाली हैं। वहीं, धमतरी, रायपुर और गरियाबंद जिले के 6 शराब दुकानें बंद रहने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button