गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के साथ नाबालिग युवाओं को भी कार्य न कराने के उद्देश्य से नए-नए नियम बनाए जा रहे है ताकि बच्चे पढाई-लिखाई और खेलकूद करने के दिनों में उनका शारीरक विकास ही हो सके। लेकिन कई ऐसे निजी कार्य है जहां नाबालिग युवाओं से कार्य कराया जा रहा है और उनका शातिरिक शोषण किया जा रहा जिसमे कुछ जगह बाल कल्याण विभाग और श्रम विभाग द्वारा दबिश देकर उनके संचालक और ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही किया गया है।
Read More: Eid Special Recipe: ईद पर ट्राई करें ‘हैदराबादी चिकन दम बिरयानी’ रेसिपी, स्वाद में बेहद लाजवाब होती ये बिरयानी
लेकिन सरकारी कार्य से जुड़ा तेंदूपत्ता कार्य में भी नाबालिग युवाओं को तो पीछे छोड़ नन्हे-मुन्ने बच्चों से कार्य कराया जा रहा है वो भी कुछ पैसे देकर। इसी तरह का मामला वन विभाग से जुड़े तेंदूपत्ता संग्रहन स्थल का आया है। ज्ञात हो कि ग्राम जोबा में किशन बीड़ी निर्माण संस्था रायपुर द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी और संग्रहन का कार्य जारी है जिसमे ग्राम भीरालाट,उरतुली केराबाहरा, आमदी, जैतपुरी,अंदोरा मोहलाई, पंडरीपानी,खुटगाव खुर्सीपाल ,सेमहरढाप और हसौदा में तेंदुपत्ता खरीदी कर उसे नदी नाले में सुखाया जा रहा है|
Read More: छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
वही एक या दो दिन बाद उस खरीदे गए तेंदुपत्ता को उलट पलट किया जाना होता है| उस उलट पलट में कार्य करने के लिए एक या दो नही बल्कि 10 साल से ऊपर के बच्चों को लगाया गया है|वही कार्य मे लगे बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फड़ मुंशी के द्वारा उन्हें कार्य करने को कहा गया है उस कार्य के एवज में एक हजार तेंदूपत्ता बंडल को पलटने पर 10 रुपया दिया जाता है और उन बच्चों के द्वारा एक दिन में दो हजार बंडल को पलटा जाता है ।
Read More: 14 मई राशिफल: मेष राशि वाले आज पड़ोसियों से बच कर रहें, सिंह राशि वालों को मिल सकती हैं व्यर्थ की उलझनें और तनाव… जानिए बाकी राशियों का हाल
इस हिसाब से नन्हे बच्चों को एक दिन के कार्य का 20 रुपया रोजी दिया जाता है । इस तरह इस तेंदुपत्ता फड़ में छोटे-छोटे बच्चों का पूरी तरह से शोषण किया जा रहा है । इस विषय मे गरियाबंद वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नही है, अगर ऐसा हो रहा होगा तो तत्काल कार्यवाही किया जाएगा| गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा बढ़ते बच्चों के पूर्ण विकास की जवाबदारी लेते हुए बच्चों के लिए हर सम्भव सहयोग करते हुए उन्हें पुस्तक कॉपी भोजन आदि की ब्यवस्था किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन में भी कलेक्टर द्वारा समय समय पर निर्देश निकाला गया है कि नाबालिगों से किसी प्रकार का शारीरिक कार्य न लिया जाए और ऐसा पाए जाने पर कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया है|
Read More: Happy Birthday Sunny Leone: एक्ट्रेस सनी लियोनी का 40वां जन्मदिन आज, ऐसे एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आईं सनी
वही सरकारी कार्य से जुड़े जगह में ऐसा कार्य छोटे छोटे बच्चों से कराया जा रहा है ।वही इस विषय मे अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने कहां की इस बात की जानकारी मिली है ,उस मैं कलेक्टर को जानकारी देते हुए वनमण्डलाधिकारी को कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया हूँ|