छत्तीसगढ़

Lockdown में बेसहारों का सहारा बन रही रक्तदान सेवा समिति, Covid19 के मरीजों को उपलब्ध करवा रही प्लाज्मा

रायपुर / महासमुंद ।  वर्तमान में लगभग 15,121 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान होने के साथ राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,09,139 है।प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,‌ वहीं कोरोना महामारी की चल रही दूसरी लहर के बीच राज्य में प्लाज्मा की मांग कई गुना बढ़ गई है.

राजधानी में संचालित सरकारी एवं नीजि ब्लड बैंक के संचालकों के अनुसार जनवरी 2021 से प्लाज्मा की डिमांड में पांच गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है.रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के सदस्यो ने सोसल मीडिया के माध्यम से कोविड‌ 19 से ठीक हो चुके मरीजों को अन्य मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करने का निवेदन किया है।

समिति के संस्थापक मुस्तफीज आलम एवं पुरूषोत्तम प्रधान ने बताया की हमने लगभग 67 संचालकों की टीम बनाकर उनका नंबर वायरल किया है जिसमें प्रतिदिन लगभग 50 – 70 फोन कॉल्स आ रहे हैं।‌

मरीज रक्त एवं प्लाज्मा के लिए इधर उधर न भटके इसलिए समिति द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में सारी जानकारी उपलब्ध करवा कर सभी ग्रुप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वायरल किया जाता है।रक्तदान सेवा समिति के संचालक पदमन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी समिति ने पिछले 15 दिनों 250 लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध करवाया है,

ये सब सोशल मीडिया के समाजसेवी युवाओं के सहयोग से संबव हो सका। आज भी रक्त एवं प्लाज्मा से लिए बहुत ज्यादा कॉल और मैसेज आ रहे हैं इस विषय को लेकर हमने फेसबुक और व्हाट्स ऐप पर जिन हैंडल्स के ज्यादा फैन फोलोइंग हैं उनसे निवेदन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान एवं प्लाज्मा दान करने हेतु अन्य लोगों को जागरुक करने का निवेदन कर रहे हैं।

इस कार्य में समिति के संचालक अनिश सुरजाल, उमेश सामल, लोकेश सिंह, पंकज मेश्राम, सुनील सागर, उत्तम कठार, भोजराज बारिक, रितेश साहू, गोपाल राजपूत, धमेंद्र तांडी, ओमप्रकाश बघेल, झनकराम मिरी, आदित्य मोहन पंडा, मायाराम साहू, हेमनाथ सिदार, विनय राणा, मोहन यादव, सोहन सिदार, जगन्नाथ साहू, डूमेश राणा, अनूप तांडी, सुमित विशाल, भेषकुमार नायक, नवीन साहू, पदमन पटेल, मनीष पटेल, डोलामणी राणा, पूर्णचन्द पटेल, पुरूषोत्तम यादव, कमलेश पटेल, विक्की विशाल, विकास प्रधान, पवन सिदार, योगेश साव, शरद प्रधान, आकाश राजपूत, विक्की पटेल, विद्या पटेल, गोवर्धन भोई, राज राणा, नवीन मालाकार, अविनाश कर, प्रमोद दास वैष्णव, वेदप्रकाश कुम्हार, राहस यादव, नरेश पटेल, उसत राम रात्रे, हीरालाल पटेल, हेमन्त ठाकुर, ज्ञानेश साहू, यशवंत साहू, कमल प्रसाद साहू, विनोद रात्रे, अनिल प्रधान, कृष्णा मांझी, संजू बंजारा, कबीराज बारिक, दामोदर भोई, अमित बेहरा, अरविंद पटेल, बन्द्रीनाथ साव, आमनी भार्गव, मुन्ना साहू, विकास, अशोक, योगेश भोई, ममता साहू, मोहसिन खान आदि सक्रियता से लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button