छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान, 4 जून को चुनाव नतीजे

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी. इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जबकि चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.

पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था.

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर मतदान होगा. इसी तरह से 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटों पर, जबकि 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के लिहाज से अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक माना जाता है. सत्ता परिवर्तन के बाद अब यहां बीजेपी की सरकार है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. फिलहाल राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वहीं 2 कांग्रेस के खाते में है. राज्य का इतिहास देखें तो बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश में है. कांग्रेस इस चुनाव में सीट हासिल कर खुद को मजबूत विपक्ष के रूप में स्थापित करने की कोशिश में लगी हुई है.

छत्तीसगढ़ भारत में लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में 17वें स्थान आता है. राज्य की 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए, 1 सीट एससी (SC) उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने राज्य की 9 लोकसभा सीटें जीती थी. कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट पर ही जीत हासिल हो सकी थी.

2019 में कब हुई था चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में कराए गए थे. छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान हुए थे. चुनाव आयोग ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को 3 चरणों में मतदान की घोषणा की थी. 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर, 18 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में वोटिंग हुई थी.

Related Articles

Back to top button