जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में लुटेरी दुल्हन की एक घटना सामने आई है। दरअसल खुद को अनाथ बताने वाली युवती ने कोर्ट परिसर में मौजूद मंदिर में फर्जी शादी कर दूल्हे को चकमा देकर जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गयी।
कुछ ही पल में इस घटनाक्रम में सक्रिय हुए अधिवक्ताओं ने लुटेरे दुल्हन के साथ आई कथित मौसी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद अपराधी दुल्हन भी थाने पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के अनुसार भंतालैया निवासी रेणु उर्फ संगीता अहिरवार नाम की युवती जिला न्यायालय में मौजूद मंदिर में सिवनी निवासी दशरथ सिंह राजपूत से शादी करने आई थी। कहा जा रहा है कि कोर्ट मैरिज से पहले उसने मंदिर में शादी का प्रस्ताव रखा था। रेणु ने अपनी भाभी अर्चना अहिरवार के साथ, जो कि परसवाड़ा में रहती है, ने दूल्हे दशरथ से 35,000 पैसे और गहने आदि के साथ शादी करना सुनिश्चित किया था।
परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे दूल्हे दशरथ ने शादी की रस्म अदा की और जाने के लिए तैयार थी, तभी रेणु ने कार में बैठने में हो रही परेशानी की ओर इशारा किया और पास ही खड़ी अपने प्रेमी की बाइक पर बैठ कर भाग निकली। विकास ने हड़कंप मचा दिया और ओमती टीआई एसपीएस बघेल भी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले दुल्हन के फरार होते ही कुछ अधिवक्ताओं ने रेणु के साथ आई महिला को पकड़ लिया था।
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि लुटेरी दुल्हन रेनू अपने साथ करीब ढाई लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद भी ले गई। दुल्हन और उसके रिश्तेदार के अचानक भाग जाने के बाद, दूल्हा और उसके रिश्तेदार तुरंत अदालत परिसर में लौट आए, जहां दुल्हन की कथित मौसी अर्चना बर्मन को वकीलों ने घेर लिया। शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस पहुंची और महिला को पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।