बिग ब्रेकिंगभारत

LPG Cylinder Price Hike: महंगाई की मार! देश में LPG सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए ताजा रेट…

LPG Cylinder Price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 1 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर की नई दरें जारी की गईं। सिलेंडर के रेट में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जी हां, और यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में की गई है और काफी हद तक संभव है कि 7 मार्च के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी महंगे हो जाएंगे।
ऐसा इसलिए है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छठा चरण 3 मार्च को है और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है। ऐसे में 7 मार्च के बाद महंगाई और बढ़ सकती है। बता दें कि 6 अक्टूबर 2021 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ते हुए और न ही महंगे। इस दौरान कच्चे तेल की कीमत 102 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई है। हालांकि, इस दौरान कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
अक्टूबर 2021 से 1 फरवरी 2022 के बीच कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 170 रुपये और 1 अक्टूबर को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1736 रुपये थी। वहीं नवंबर में यह 2000 और दिसंबर में यह 2101 रुपये हो गया और फिर जनवरी में यह फिर से सस्ता हो गया और फरवरी 2022 को यह 1907 रुपये सस्ता हो गया।
वहीं, इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की गई है। बता दें कि दिल्ली में एक मार्च यानी आज से 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2012 के 1907 रुपये के बजाय अब 1907 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब यह 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में उपलब्ध है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 रुपये से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।
दरअसल कच्चे तेल की कीमत 102 डॉलर प्रति बैरल को पार करने के बावजूद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 6 अक्टूबर 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है‌। इससे आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के बाद यानी 7 मार्च को गैस के दाम बढ़ सकते हैं। किसी भी समय प्रति सिलेंडर 100 से 200 रुपये से अधिक की वृद्धि।

Related Articles

Back to top button