Maharashtra: फडणवीस से मिले एकनाथ शिंदे , इधर बागी गुट के विधायक ने कहा- हम ही शिवसेना
Maharashtra: सियासी संकट के बीच खबर आ रही है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने वाडोदरा में पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी वाड़ोदरा के सर्किट हाउस में रुके थे। इस दौरान यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एकनाथ की अमित शाह से मुलाकात हुई या नहीं। इधर महाराष्ट्र (Maharashtra) को लेकर शिंदे गुट के एक विधायक ने कहा कि असली शिवसेना हम ही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को वडोदरा में एकनाथ शिंदे व देवेन्द्र फडणवीस एक-दूसरे से मिले थे। रात करीब 10.30 देवेंद्र फडणवीस को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। इधर गुवाहाटी से प्राइवेट जेट से एकनाथ शिंदे शुक्रवार रात वडोदरा रवाना हुए थे। फडणवीस से मुलाकात के बाद शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे वे गुवाहाटी लौट आए।
हम ही असली शिवसेना
बताया जा रहा है कि फडणवीस और एकनाथ शिंदे की मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर खतरा और बढ़ गया है। इधर शिवसेना के बागी गुट में शामिल विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि वे ही असली शिवसेना है। उनके पास दो तिहाई बहुमत है और एकनाथ शिंदे को नेता नियुक्त कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: ट्रेन के नीचे आया तेंदुआ, दो टुकड़ों में बंटा शव, हुई दर्दनाक मौत