रायपुर। धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब महाराष्ट्र पुलिस को भी कालीचरण की 6 जनवरी तक की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। महाराष्ट्र पुलिस गुरुवार को कालीचरण को ठाणे कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला और पुणे में भी कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज हैं।
सोमवार को रायपुर कोर्ट द्वारा कालीचरण की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। कोर्ट ने शुक्रवार को कालीचरण को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया था। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस कालीचरण को ठाणे कोर्ट में पेश करेगी उसके बाद 13 जनवरी को कालीचरण को रायपुर कोर्ट में पेश होना होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जहां एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे थे और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए सही ठहराया था।
धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था। इसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Back to top button