बिग ब्रेकिंगभारत

Wardha Road Accident: विधायक के बेटे समेत सात छात्रों की दर्दनाक मौत, पुल से नीचे गिरी कार, पीएम मोदी ने जताया शोक

इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर महाराष्ट्र के वर्धा जिले से आ रही है। जहां एक बड़े हादसे में विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। यह हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब ये छात्र यवतमाल से वर्धा वापस आ रहे थे। इन छात्रों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक कार के पुल से गिर जाने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के पुत्र अविष्ठान रहांगदाले समेत सात छात्रों की मौत हो गयी। सभी लोग वर्धा जा रहे थे। हालांकि पुलिस अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार रात 11.30 बजे का है। वहीं बताया जा रहा है कि छात्रों की कार की रफ्तार तेज थी और जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई, हादसा सेलसुरा गांव के पास हुआ। जहां कार अचानक गांव के पास नदी के पुल से नीचे गिर गई, जिससे छात्रों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई, वहीं सभी मृतक छात्र वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। छात्र देवली से वर्धा जा रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया।
इस हादसे में जान गंवाने वालों छात्रों में BJP MLA विजय राहंगदाले (Vijay Rahangdale) के बेटे आविष्कार रहांगदाले भी शामिल है। राहंगदाले तिरोदा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। घायलों को वर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वर्धा जिले के एसपी प्रशांत होल्कर ने कहा कि मृतक जिस कार में यात्रा कर रहा था वह वर्धा जाते समय पुल से गिर गई। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि वे सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और जायलो कार चला रहे थे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button