छत्तीसगढ़

कल छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, भरोसे का सम्मेलन को करेंगे संबोधित, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने रह गए है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां आमने-सामने है। केंद्रीय मंत्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ आ रहे है। मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित ‘भरोसे क सम्मेलन’ में शामिल होंगे। वे छत्तीसगढ़ में चार घंटे से ज्यादा वक्त गुजारेंगे। 13 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.30 की स्पेशल फ्लाइट से रायपुर एयर्पोर्ट पहुंचेंगे और फिर रायपुर के हेलीकाप्टर के जरिये जांजगीर के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

 

1 बजे वो जांजगीर के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। 1.30 बजे से वो जंजगीर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान वो करीब 3.20 तक कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद रहेंगे। 4 बजे से वो रायपुर के लिए रवाना होंगे और फिर शाम 6 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button