गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक खुलेंगी सब्जी, फल और किराना की थोक दुकानें

रायपुर . राजधानी रायपुर में 6 मई को सुबह 6 बजे तक जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील रहेंगी। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने शनिवार को लॉकडाउन के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए।

– किराना, फल, सब्जी की थोक दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन इसके लिए रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय फिक्स किया गया है। इस दौरान सिर्फ फुटकर वालों को ही डिलीवरी मिलेगी। आम जनता के लिए यह बाजार बंद रहेगा।

– फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली एवं किराना सामग्री/ग्रॉसरी की होम डिलीवरी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक केवल स्ट्रीट वेंडर्स/ठेले वालों/पिकअप/मिनी ट्रक/ छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेगी।

– को-मॉर्बिड/गर्भवती अधिकारियों/कर्मचारियों को एक्टिव ड्यूटी से छूट देते हुए बैंकों को हब-बैंकिंग सिद्धांत अनुसार न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है। सभी बैंक शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर1 बजे तक ही संचालित हो सकेंगी।

– आम जनता के लिए दुकान खोले बिना किराना दुकानों के आसपास के क्षेत्र में दुकानदार द्वारा स्वयं या डिलीवरी बॉय के माध्यम से होम डिलीवरी की जा सकेगी।

– स्थानीय ऑनलाइन शॉप तथा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है।

– रेस्टोरेंट से सिर्फ स्विगी या जोमेटो से होम डिलीवरी की अनुमति होगी। रेंस्टोरेंट में बैठकर भोजन की अनुमति और पार्सल ले जाना प्रतिबंधित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button