बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन मे ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाने वाला है। इस काम के लिए 7 से 17 जुलाई तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया हैै। इस वजह से कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां:
1. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 07, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 09, 12 एवं 16 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 11 से 17 जुलाई, 2022 तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पूरी –दुर्ग –पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।
5. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।