छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट… 

 Many Trains are cancelled: 
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के ईस्ट कोस्ट रेलवे, सम्बलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-सीकीर सेक्शन मे ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का कार्य किया जाने वाला है। इस काम के लिए 7 से 17 जुलाई तक ट्रेफिक सह पावर ब्लाक लिया गया हैै। इस वजह से कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां:
1. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 07, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 को त्रिरुपति से चलने वाली 17482 त्रिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 09, 12 एवं 16 जुलाई, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-त्रिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 11 से 17 जुलाई, 2022 तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पूरी –दुर्ग –पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।
5. दिनांक 07 से 17 जुलाई, 2022 तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
READ MORE: Shivsena Crisis : शिंदे कैंप में पीजेपी के 2 विधायक, 30 जून को ला सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
रायपुर-टिटलागढ़-सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित बिलासपुर–ईब-सम्बलपुर होकर चलेगी।
1. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
2. दिनांक 12 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।
3. दिनांक 10 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी।
4. दिनांक 12 जुलाई, 2022 को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब- सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
5. दिनांक 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को गाधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
6. दिनांक 11 एवं 18 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब –बिलासपुर होकर रवाना होगी।
7. दिनांक 06 एवं 13 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
8. दिनांक 08 एवं 15 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
9. दिनांक 07, 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी।
10. दिनांक 07, 12 एवं 14 जुलाई, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब –सम्बलपुर होकर रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button