छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली से पहले रायपुर से जाने-आने वाली कई ट्रेनें हो रहीं रद्द, जानिए… 

रायपुर। रेलवे का एक तरफ से ब्लाक हटा तो दूसरी तरफ सोमवार से लगने जा रहा है। यह कटनी रेल लाइन के दोहरीकरण का विद्युतीकरण कराने का सबसे बड़ा ब्लाक है, जिसके कारण होली पर्व से पहले दो-दो दिनों के लिए 24 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं।
इनमें रायपुर और दुर्ग से जाने और आने वाली बेतवा, नौतनवा, संपर्क क्रांति, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने रविवार को तारीखवार कैंसिल होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
READ MORE: दीपिका पादुकोण ने खोला अपने बेडरूम का राज, कहा- रणवीर एक रात के बाद भी बिस्तर पर…
पिछले दो सप्ताह से बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़, जांजगीर-चांपा के बीच चौथी रेल लाइन के कनेक्टिविटी कार्य के लिए ब्लाक था तो 19 से अधिक ट्रेनें रद्द हुई थीं। अब कटनी रेल लाइन पर छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत कराने का काम रविवार से शुरू हुआ जो 9 मार्च तक चलेगा। रेल अफसरों के अनुसार रेलवे अधोसंरचना का ये काम होने पर ट्रेनें स्पीड से चलेंगी। समय पर आना-जाना होगा।
READ MORE: Russia-Ukraine crisis: भारत से बड़ी संख्या में डॉक्टर की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते हैं लोग, ये हैं बड़ी वजहें… 
रायपुर से जाने-आने वाली ये ट्रेनें रद्द
दुर्ग-कानपुर : 1, 6 व 8 मार्च को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
कानपुर से दुर्ग- 2, 7 व 9 मार्च को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
संपर्क क्रांति एक्स. : 1, 4 एवं 8 मार्च को दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
निजामुद्दीन-दुर्ग : 2, 5 एवं 9 मार्च को निजामुद्दीन से दुर्ग दुर्ग के लिए संपर्क क्रांति रद्द रहेगी।
दुर्ग-नौतनवा : 2 एवं 4 मार्च को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नौतनवा से दुर्ग : 4 एवं 6 मार्च को नौतनवा से दुर्ग के लिए रद्द रहेगी।
दुर्ग-जम्मूतवी : 1 एवं 8 मार्च को दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
जम्मूतवी से दुर्ग : 3 एवं 10 मार्च को जम्मूतवी से दुर्ग के लिए रद्द रहेगी।
आज दुर्ग-अम्बिकापुर, बिलासपुर-रीवा नहीं चलेगी
दुर्ग रेलवे से 28 फरवरी अम्बिकापुर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 8 मार्च को रद्द रहेगी। इसी तरह अम्बिकापुर तरफ 1 और 9 मार्च को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रद्द रहेगी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 28 फरवरी और 8 मार्च को 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रीवा तरफ से यह ट्रेन 1 एवं 9 मार्च को नहीं चलेगी।
READ MORE:CGBSE BOARD EXAM 2022: अब सिविल ड्रेस में भी बोर्ड परीक्षाएं दे सकेंगे विद्यार्थी, एडमिट कार्ड के आधार पर मिलेगा प्रवेश
बाकी ट्रेनें बिलासपुर तरफ से रद्द
बिलासपुर तरफ से चलने वाली कमलापति हबीबगंज-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 मार्च को, 3 मार्च को सांतरागांछी तरफ से रद्द। 5 मार्च को उदयपुर-शालीमार, 6 मार्च को शालीमार तरफ से, 3 मार्च 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 6 मार्च को पुरी तरफ से, 6 मार्च को 20471 बीकानेर-पुरी और 9 मार्च को पुरी तरफ से रद्द। इन ट्रेनों के साथ ही बिलासपुर स्टेशन से शहडोल और चिरमिरी के बीच चलने वाली ट्रेनें भी रद्द हो रहीं।
सारनाथ एक्सप्रेस का कैंसिलेशन अब समाप्त
कोहरे के कारण पिछले तीन महीने से सप्ताह में तीन दिन कैंसिल चल रही दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलने वाली है। क्योंकि रेलवे इस ट्रेन के कैंसिलेशन की तारीख 28 फरवरी तक ही तय किया हुआ था। सारनाथ ऐसी ट्रेन है जो यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से बड़ी ट्रेन है, जो प्रयागराज से होकर आती-जाती है। इसके रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई।

Related Articles

Back to top button