छत्तीसगढ़

मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल गए तमाम सेलफोन, इस वजह से हुआ हादसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की रात लाल गंगा शॉपिंग मॉल की एक मोबाइल दुकान में आग लग गई। दुकान के बाहर किसी को इस बात का पता ही नहीं चला। अंदर लगी आग इतनी बढ़ गई कि अंदर रखे मोबाइल पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। बता दें कि आग मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान पर लगी थी।
अचानक आग लग जाने के बाद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सुरक्षाकर्मी और पिछले हिस्से की बस्ती में रहने वाले कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। कहा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग में सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
READ MORE: स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने एकसूत्रीय मांगों को लेकर की पैदल यात्रा, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
घटना के समय मौके पर मौजूद भीड़ में कुछ लोग चिल्लाते रहे कि अरे भाई फायर ब्रिगेड आखिर कब आएगी। कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उसने आग पर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
दुकान बंद कर चला गया था दुकानदार
बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल दुकान में आग लगी उसका मालिक रात के 9:30 बजे के बाद दुकान बंद कर अपने घर के लिए लौट गया था। इसके बाद लगभग 30 से 45 मिनट के बाद दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर दुकान का मालिक भी पहुंचा। जब शटर खोला गया तो सब कुछ जल रहा था। कारोबारी तमाशबीनों की तरह सब कुछ जलता देख रहे थे।
READ MORE: जिले में देखा गया तेंदुआ, पर्यटकों ने कैद की तस्वीर, इलाके के लोगों में फैला दहशत
शॉर्ट सर्किट
बता दें कि कॉम्प्लेक्स में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि आग बुझाई जा सके। दुकान आग का गोला बन चुकी थी। दुकान से बड़ी-बड़ी लपटें बाहर उठ रही थीं। अंदर लगे प्लास्टिक के इंटीरियर वर्क और कांच भी पूरी तरह से जल चुके थे। ऊपर सीलिंग की ओर लगा प्लास्टर भी लपटों की तपिश के कारण गिर रहा था। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर आग लगी कैसे। लेकिन फिलहाल अभी दुकान के भीतर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button