गुप्तचर विशेष

ज्ञान की बात: क्या सड़क पर बनी अलग तरीके की सफेद, पीली पट्टी का मतलब समझते हैं आप?

सड़क पर चलते समय आपका ध्यान उसपर बनी पट्टियों पर जरूर गया होगा। ये पट्टियां सफेद और पीले रंग की होती हैं। कहीं पर ये पट्टी एक सीध में होती हैं, तो वहीं कहीं पर ये टुकड़ों में होती हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये पट्टी सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। लेकिन इन पट्टियों का काम सिर्फ सड़कों को दो हिस्सों में बांटने का काम नहीं होता, बल्कि इसके और भी मायने होते हैं, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि ये तो हम जानते ही नहीं थे।

* सड़क पर बनी इन सफेद रंग की पट्टी का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए। दूसरी लेन में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना है।

* सड़क पर बनी टूटी सफेद पट्टियों का मतलब होता है कि आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को इंडिकेटर (इशारा) देकर।

* अगर आपको सड़क पर एक सीधी पीली पट्टी दिखे, तो समझ लीजिए कि आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पट्टी के उस पार नहीं जा सकते। हालांकि, अगल-अलग राज्यों में इसके मतलब अलग-अलग होते हैं। जैसे कि तेलंगाना में सड़क पर बनी पीली पट्टी का मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।

* सड़क पर बनी इन दो सीधी पीली पट्टियों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं।

* अगर आपको सड़क पर पीली पट्टी दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ लीजिए कि आपको टूटी हुई पीली पट्टी के ऊपर से गुजरने की अनुमति है, लेकिन सावधानी के साथ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button