छत्तीसगढ़

उपस्वास्थ्य केंद्र समोदा में मितानिनों का सम्मान, दिया प्रशस्ती पत्र

आरंग। आज उपस्वास्थ्य केंद्र समोदा के अंतर्गत आने वाले आश्रित गांव समोदा चपरीद कुसमुंद और रसौटा के सभी मितानिनों एवं मितानिन ट्रेनर को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह सम्मान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कमल बर्मन ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रेवा सेन और एएनएम पुष्पा साहू के हाथों से दिया गया। कोरोना वेक्सिनेशन ऑपरेटर हितेश साहू और avds खेलावन सेन को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कमल बर्मन ने सम्बोधित करते हुए कोरोना काल विकट की विकट परिस्थिति में मितानिनों के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रमो में मितानिन द्वारा लगातार सहयोग किया जाता है जिससे गांवों में स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होतें हैं।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रेवा सेन ने कहा की मितानिनों के सहयोग से हम जल्द की शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करेंगें। सभी मितानिन अभी घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन नही लगवाने वालों को प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र तक ला रहें हैं। anm पुष्पा साहू ने कहा कि सभी मितानिन अपने अपने गॉव से ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रेरित कर प्रसव के लिए समोदा हॉस्पिटल लाएं। उक्त कार्यक्रम में मितानिन लीलेश्वरी साहू चुनेश्वरी पाड़े कौशिल्या गुप्ता सेवती साहू इन्द्राणी साहू सरोजिनी साहू लक्ष्मी साहू उषा निषाद निर्मला यादव सजनी मानिकपुरी पुष्पा साहू माया सोनकर कल्याणी मानिकपुरी जमुना घृतलहरे चंद्रिका कुर्रे मितानिन ट्रेनर चंद्रावती मानिकपुरी द्रोपती साहू पुष्पा साहू को सम्मानित किया गया।
मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम का भी आयोजन
शनिवार को मोर मितान मोर संगवारी पुरुष नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद के तत्वावधान में उपस्वास्थ्य केंद्र समोदा में आयोजित किया गया। जिसमें पुरुष नसबंदी के फायदे और महिला नसबंदी से होने वाले परेशानीयों और जटिलताओं के बारे में लोगो को बताया गया। इसमें उन पुरुषों को भी बुलाया गया था जिन्होंने नसबंदी करवाया हैं उन्होंने सभी के समक्ष अपना अनुभव साझा किया।
बता दें कि यह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाना है। जिसमें लोगों को पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करना है। इस जागरूकता कार्यक्रम में सेक्टर सुपर वाइजर के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद के अंतर्गत आने वाले सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहकर लोगो को जागरूक किये।

Related Articles

Back to top button