छत्तीसगढ़भारत

मोदी ने छत्तीसगढ़ के कलेक्टर से पूछा ये सवाल, नहीं बता पाए महोदय, PM ने लगाई क्लास

छत्तीसगढ़| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 11 राज्यों के 60 कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टरों से वन-टू-वन बात शुरू की।

Read More: नियमों का पालन करवाने सड़कों पर उतरीं ‘सीता’, लॉकडाउन में घुमने वालों को करवाया उठक-बैठक

बैठक में प्रधानमंत्री ने कलेक्टर से सवाल पूछा जिसका जवाब कलेक्टर महोदय नहीं दे पाए। मजेदार बात यह थी कि बैठक में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे और इसका लाइव प्रसारण भी हो रहा था।

Read More: बिजली की तार गिरने से फसल में लगी आग, 5 एकड़ से अधिक की फसल ख़ाक

कलेक्टर गांव और ग्राम पंचायतों की सही संख्या नहीं बता पाए
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार से जानना चाहा कि उनके जिले में कितने गांव हैं। कलेक्टर यशवंत कुमार ने पहले 600 से 700 गांव बताया फिर कहा कि 1400 गांव हैं। लेकिन उनका जवाब गलत था।

Read More: सिलेगर में हुई मुठभेड़ में 3 स्थानीय ग्रामीणों की मौत, आदिवासी समाज की टीम करेगी जाँच.. ग्रामीणों में रोष व्याप्त

बता दें जांजगीर में 915 गांव और 657 ग्राम पंचायतें हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जब पूछा कितने गांवों में कोरोना फैला हुआ है और कितने अभी बचे हुए हैं। इस पर भी यशवंत कुमार बगले झांकते नजर आए और उन्होंने कहा, अभी ऐसा कोई डाटा हमारे पास नहीं है। और अपने साथ-साथ राज्य की भी जग हंसाई करा दी।

Read More: गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ रेणु जोगी का सफल ऑपरेशन, 4 घंटे में आंत से निकाला गया 6.5 सेमी का ट्यूमर

बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आला अफसरों के साथ पांच जिलों बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर के कलेक्टर जुड़े थे।

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत पदों का बंधन समाप्त

प्रधानमंत्री ने कलेक्टर से कहा- जानकारी जुटानी चाहिए
कलेक्टर यशवंत कुमार के पास इसकी जानकारी ही नहीं थी। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें थोड़ा सा प्रयास करके ऐसी जानकारी जुटानी चाहिए और इसी के आधार पर कोरोना मुक्त गांवों की संख्या प्लानिंग करके बढ़ाने पर ध्यान देना होगा।

Read More: प्रदेश की दो युवतियां पाकिस्तानियों के संपर्क में, क्राइम ब्रांच ने जासूसी के संदेह में किया गिरफ्तार

जांजगीर के कलेक्टर यशवंत कुमार बिना किसी तैयारी के मीटिंग में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री के सवालों के जवाब देने में कई बार गलतबयानी की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button