वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का व्हाइट हाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया।
व्हाइट हाउस के लाॅन में आयोजित समारोह में श्री मोदी के स्वागत के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा वाशिंगटन में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संघू भी उपस्थित थे।
श्री मोदी के सम्मान में इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर इस समय अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। श्री बाइडेन ने एक ट्वीट पर कहा, देखते रहिये जिल और मैं भारत के प्रधानमंत्री की व्हाइट हाउस में राजकीय यात्रा में स्वागत कर रहे हैं।