एमपी के इंदौर शहर में एक जिम ट्रेनर ने कथित तौर पर बॉडी बनाने के नाम पर एक शख्स को ऐसा प्रतिबंधित इंजेक्शन दे दिया, जिससे प्राइवेट पार्ट में दिक्कत होने लगीl शख्स के प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन हो गया है जिसके बाद उसने जिम ट्रेनर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया हैl
वही घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की है जहां एक जिम ट्रेनर ने मसल्स और स्टैमिना बढ़ाने के नाम पर शख्स को प्रतिबंधित इंजेक्शन दे दियाl इंजेक्शन लगने के बाद व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई और उसके प्राइवेट पार्ट में समस्या होने लगी। उसे शौचालय में जलन महसूस होने लगी और वह दर्द से परेशान था। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि अजाज नाम के 20 वर्षीय युवक ने जिम ट्रेनर सोनू खान और उसके भाई रईस खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि सहनशक्ति बढ़ाने और मांसपेशियों को बढ़ाने के नाम पर अपराधियों ने उसे प्रतिबंधित इंजेक्शन दे दियाl पुलिस ने बताया कि दोषियों के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले एक महिला ने जिम ट्रेनर के खिलाफ केस भी दर्ज कराया थाl महिला ने आरोप लगाया था कि ट्रेनर भाइयों द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसके शरीर में दिक्कत होने लगी और इस वजह से सूजन भी बढ़ गई।
Back to top button