भारत

Mukesh Ambani ने डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, अब आकाश अंबानी होंगे कंपनी के नए चेयरमैन

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मैनेजमेंट में भारी बदलाव किया गया है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया है। यह घोषणा रिलायंस की एजीएम (RIL AGM) से पहले की गई है।

अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून 2022 को बाजार बंद होने के बाद से मान्य हो गया है।

दरअसल सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई थी। इस बैठक में गैर- कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई थे और उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था।

पंकज मोहन पवार को आगामी पांच सालों के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही रमिंदर सिंह गुजराल (Raminder Singh Gujral) और के वी चौधरी (KV Chowdary) को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।

पढ़ें- Reservation in Rajasthan: राजस्थान में अब नौकरियों में शत-प्रतिशत आरक्षण, सीएम गहलोत ने कहा – ‘मैं टेस्ट करवा रहा हूं’

Related Articles

Back to top button