छत्तीसगढ़भारत

Russia-Ukraine war: यूक्रेन में फंसे बच्चों की वापसी का रास्ता हुआ बंद, स्थानीय प्रशासन ने हवाई अड्‌डे लौटाया

Russia-Ukraine war: 
रूस ने युक्रेन पर हमला कर दिया है। रूस की सेनाएं यूक्रेन में घुस चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के कई बच्चे अभी भी युक्रेन में फंसे ही हैं। ऐसे में युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे बच्चों के वापसी का रास्ता भी अब बंद हो गया है।
बताया जा रहा है कि युक्रेन में हवाई ठिकानों पर भी मिसाइल हमले हुए हैं। अब इसे देखते हुए यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है। कई बच्चे भारत पहुंचने की आस में वापसी के लिए विमान पकड़ने गए हुए थे लेकिन उन स्टूडेंट्स को भी स्थानीय प्रशासन ने हवाई अड्‌डे से ही लौटा दिया।
READ MORE: Russia Ukraine War LIVE: Cyber Attack in Ukraine; रूस ने मिसाइल हमले के बाद किया साइबर अटैक, कई सरकारी वेबसाइट्स हुईं हैक
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान भारतीयों को लेने के लिए जा रहा था। किंतु उसे भी यूक्रेन में घुसने की इजाजत नहीं मिली और वह वापस लौट रहा है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के सुरक्षाबलों ने कीव हवाई अड्‌डे को भी खाली करा लिया है। इसका मतलब है कि अब कीव से नागरिक विमानों की आवाजाही बंद हो जाएगी।
बता दें कि भारत सरकार इसी हवाई अड्‌डे से अपने नागरिकों को निकालने के लिए विशेष विमानों का संचालन कर रही थी।
READ MORE: दीपिका पादुकोण ने गेहराइयां के प्रमोशन में बोल्डनेस की सारी हदें पार, शरीर को ढकने के लिए पहना था सिर्फ एक कोट, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के गणेश मिश्रा जिन्हें युक्रेन मामले में नोडल अधिकारी बनाया गया है ने बताया कि घोषित तौर पर युद्ध शुरू होने के बाद वहां स्थितियां काफी टाइट हो चली हैं। जितने भी बच्चे हवाई अड्‌डे पर पहुंचे थे उन सभी स्टूडेंट को वहां के प्रशासन ने भीतर जाने से मना कर दिया है। इस कारण से उनको अपने यूनिवर्सिटी परिसरों और ठिकानों की ओर बेमन से वापस लौटना पड़ जा रहा है। अब विदेश मंत्रालय आगे उनकी वापसी पर काम कर रहा है।
अभिभावकों की बेचैनी
अब छत्तीसगढ़ में अभिभावक काफी बेचैन हैं। गुरुवार को बच्चों से वहां का अपडेट मिला जिसके बाद से वे और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं। गुरुवार सुबह से ही छत्तीसगढ़ के हेल्पडेस्क पर लगातार अभिभावकों के फोन आते जा रहे हैं। वहीं, हेल्पडेस्क के अधिकारी भी लगातार उन्हें अपडेट दे रहे हैं, मगर उनके पास भी बताने के लिए कुछ खास नहीं है।

Related Articles

Back to top button