बिग ब्रेकिंग

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले-नहीं झुकेंगे, रूस के साथ राजनयिक रिश्ते खत्म करने का भी ऐलान

Russia Ukraine War LIVE: यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू हो गया है। रूस ने राजधानी कीव समेत यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट किए हैं। बताया जा रहा है कि रूस ने कीव पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। कीव के अलावा खार्किव शहर में भी विस्फोट हुए।
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले हम उसके सामने झुकने वाले नहीं हैं। वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने कहा कि जो कोई भी हथियार पकड़ने के लिए तैयार और सक्षम है, वह टेरिटोरियल डिफेंस फोर्स के रैंक में शामिल हो सकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस के हर हमले का करारा जवाब देंगे। यूक्रेन की सेना सरेंडर नहीं करेगी। यूक्रेन आम नागरिकों को भी हथियार देगा। सभी पूर्व सैनिकों को छोटे हथियार दिए जाएंगे। यूक्रेन पूर्व सैनिकों को भी युद्ध में उतारेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमले के बाद से हमने रूस संग सभी कूटनीतिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वैश्विक नेताओं से अपील करते हुए हथियार देकर रूस से लड़ने में मदद करने को कहा है।
यूक्रेन का दावा, पूर्वी हिस्से में करीब 50 रूसी घुसपैठिये मारे गए और छह विमान नष्ट हुए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने देश के पूर्वी हिस्से में करीब 50 रूसी सैनिक मार गिराए और पांच विमानों को नष्ट कर दिया। हालांकि यूक्रेनी सेना ने पहले कहा था कि उसने पूर्वी क्षेत्र में पांच रूसी सैन्य विमानों को मार गिराया है। लेकिन उसने अभी आंकड़े अपडेट किए हैं। वहीं रूस ने अपने किसी भी विमान या बख्तरबंद वाहनों के नष्ट होने से इनकार किया है।
यूक्रेन ने कहा- जंग में हमारे 40 सैनिक शहीद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की के सलाहकार ने रूस के हमले में 40 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दर्जनभर से ज्यादा सैनिक घायल भी हुए हैं।
यूक्रेन ने रूस से राजनयिक संबंध खत्म किए
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने एलान किया है कि वे रूस से सारे राजनयिक संबंध तोड़ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एलान किया कि वे रूस के आगे सरेंडर नहीं करेंगे और जो कोई भी देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहता है, उसे हथियार मुहैया कराएंगे।

Related Articles

Back to top button