वारदात

नेफेड ने किया दावा बाजार में प्याज की नई फसल आते ही अगले एक से डेढ़ हफ्ते में कम होंगी कीमतें….

नई दिल्ली 26 अक्टूबर theguptchar.Com।देश भर में प्याज की बढ़ी हुई कीमतें जल्द काबू में आएंगी. यह दावा किया है.


नेफेड के निदेशक ने. नेफेड केंद्र सरकार के अधीन आने वाली वह संस्था जो देश भर में किसानों से प्याज़ खरीदती है, उसका बफर स्टॉक जमा करती है और जरूरत पड़ने पर प्याज की सप्लाई जरूरत मंद राज्यों को करती है.

नेफेड की तरफ से कहा गया है कि अगले एक से डेढ़ हफ्ते के दौरान प्याज की बढ़ी हुई कीमतों में कमी दिखनी शुरू हो जाएगी.

नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है.

क्योंकि अगले एक से डेढ़ हफ्ते के दौरान जयपुर से नई फसल आने लगेगी और जल्द ही आयात भी शुरू हो जाएगा और इसका सीधा असर प्याज की कीमतों पर पड़ेगा.जल्द ही जो प्याज़ आज की तारीख में 80 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, उसकी कीमत में बड़ी कमी देखी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button