छत्तीसगढ़भारत

CG News : छत्तीसगढ़ को मिला देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार, कृषि और उद्यानिकी विभाग संयुक्त रूप से प्रथम सम्मान से नवाजे गए

रायपुर : छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (RWBCIS) के उत्कृष्ट और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए राज्य के कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 18 एवं 19 जनवरी 2026 को आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर से कृषि और बीमा क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से उद्यानिकी विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री नीरज शाहा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

राज्य सरकार की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए इसे छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए गर्व का क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों, पारदर्शी प्रशासन और तकनीक आधारित कार्यप्रणाली की सफलता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ में किसानों को समय पर बीमा कवरेज, फसल क्षति का त्वरित आकलन और शीघ्र दावा भुगतान सुनिश्चित किया गया है। राज्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म, सैटेलाइट डेटा, मोबाइल एप और जमीनी स्तर पर प्रभावी निगरानी तंत्र के माध्यम से योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया गया, जिससे किसानों का भरोसा और सहभागिता लगातार बढ़ी है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने फसल बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन में छोटे और सीमांत किसानों को विशेष प्राथमिकता दी है। प्राकृतिक आपदाओं, अतिवृष्टि, सूखा, ओलावृष्टि और कीट प्रकोप जैसी स्थितियों में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर उनकी आजीविका को संबल देने का कार्य किया गया है। इसी कारण राज्य में फसल बीमा योजनाओं का कवरेज और प्रभाव दोनों ही राष्ट्रीय औसत से बेहतर रहा है।

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों से राज्य में बीमा दावों के निपटारे की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनी, जिसकी सराहना राष्ट्रीय मंच पर की गई। यह पुरस्कार न केवल विभागों की कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

यह राष्ट्रीय सम्मान आने वाले समय में राज्य के किसानों का मनोबल बढ़ाएगा और कृषि क्षेत्र में नवाचार, निवेश तथा सतत विकास को नई दिशा प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button