नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी के बीच मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली पुलिस के बीच थोड़ी झड़प हो गई जिसकी वजह से CM भूपेश बघेल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तो इस वजह से हुई झड़प
बताया जा रहा है कि इस झड़प के बाद दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को हिरासत में ले लिया। इससे पूर्व पुलिस ने अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी व अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया है।
राहुल गांधी के ईडी में पेश होने के चलते क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है और पुलिस किसी को इकट्ठा होने नहीं दे रही है।
मुख्यमंत्री बघेल और अन्य कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर जाने को लेकर आगे की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें रोक रही थी। जब दिल्ली पुलिस ने नेताओं को आगे नहीं जाने दिया तो सभी धरने में बैठ गए। इसके बाद पुलिस और CM बघेल के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई।
Back to top button