छत्तीसगढ़

नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 89 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़ंकप

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
अब इस बीच कोण्डागांव जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 89 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब तक इस विद्यालय के 111 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। BMO और लैब प्रभारी के द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, इस जिले में 2 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, नवोदय विद्यालय में 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। कुल 147 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ इतने सारे लोगों का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़ंकप मचा हुआ है।
बता दें कि प्रदेश में कल यानि शनिवार को 5525 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 4240 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button