Naxali Encounter:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली आए दिन किसी न किसी तरह का उत्पात मचाते रहते हैं। अब इस बीच एक और खबर सामने आई है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे से मुठभेड़ चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली ढेर हो गया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ में भी मुठभड़े को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। गरियाबंद से बैकअप फोर्स रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बोडेन से CRPF जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नुवापाड़ा-गरियाबंद जिले से लगे मटाल और डड़ईपानी के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुबह लगभग 11 बजे हमला कर दिया। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ से भी बैकअप फोर्स को रवाना किया गया है।
Back to top button