नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सरपंच की हत्या का मामला सामने आया है। यहां नक्सलियों द्वारा एक और खूनी वारदात को अंजाम दिया है।
नक्सलियों ने सड़क निर्माण के खिलाफ विरोध में सरंपच की हत्या कर दी। केवल यही नहीं, एक जेसीबी जो निर्माण में लगा हुआ था उसे भी आग लगा दिया। मामला कुकराझोर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच बिजु सलाम को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। फिर PMGY के तहत चल रहे सड़क निर्माण को प्रभावित करने के लिए जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।
फिर सड़क निर्माण का काम बंद करने की चेतावनी दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो वे गांव पहुंचे। पुलिस द्वारा सरपंच का शव बरामद किया गया है।