बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो कि अब भी जारी है। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले कोबरा, STF, CRPF और DF के जवानों पर हमला कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कोबरा 210 बटालियन के एक जवान को गोली लग गई है। लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मामला बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, STF, CRPF, कोबरा और DF के जवानों की संयुक्त टीम को मंगलवार को रोज की तरह ही एरिया डोमिनेशन के लिए निकाला गया था। इस दौरान जब फोर्स पेगड़ापल्ली के जंगल में पहुंची। यहां नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जवानों के पहुँचते ही उन्होंने उनपर हमला कर दिया। बताया गया कि नक्सलियों ने जवानों को 2 से 3 तरफ से घेर लिया। यहां तक कि जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जा रही है।
इसके जवाब में फोर्स भी नक्सलियों पर गोलियां दाग रही है। बताया जा रहा है कि जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों के बड़े कैडर के साथ चल रही है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक हेड कांस्टेबल के पैर में गोली लगी है। उन्हें उनके साथी जवान घटना स्थल से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं।
Back to top button