Naxalites Blast Railway Track in Jharkhand : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गिरिडीह के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। सूचना मिलते ही हावड़ा-गया-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
हालांकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर बदले हुए रूट पर चलाया जा रहा है। बता दें कि इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि धनबाद संभाग में स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच सुबह 00 बजकर 34 मिनट पर धमाका हुआ। इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) खंड पर आने और जाने वाली लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है।
ट्रेन रद्द : 13305 धनबाद-डेहरी आन सोन एक्सप्रेस 27/01/2022 को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला रूट
1. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 26. 01. 2022 प्रधानखंता- गया-डीडीयू को झाझा-पटना-डीडीयू से बदल दिया जाएगा।
2. 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 26. 01. 2022 प्रधानखंता- गया-डीडीयू को झाझा-पटना-डीडीयू द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।
3.गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 25. 01. 2022 डीडीयू-गया प्रधानखंता के स्थान पर गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
4. 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 25. 01. 2022 डीडीयू-गया प्रधानखंता के स्थान पर गया-पटना-झाझा होते हुए चलेगी।
5. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा शुरू होने की तारीख 26. 01. 2022 में, डीडीयू-गया-प्रधानखंता को डीडीयू-पटना-झाझा से बदल दिया जाएगा .
6- 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस के प्रारंभ होने की तिथि 26. 01. 2022 में कोडरमा-नेसुचबो गोमो के स्थान पर हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी।
7- 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ तिथि 26. 01. 2022 में, कोडरमा-राजबेरा को कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से बदल दिया जाएगा।
इन ट्रेनों को रोका गया है-
13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस को 00.35 बजे चौधरीबंध पर रोका गया।
18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस को पारसनाथ में 00.37 बजे रोका गया।
18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को पारसनाथ में 00.55 बजे रोका गया।
Back to top button