झारखंड(Jharkhand) के लातेहार में नक्सलीयों द्वारा रेल पटरियों को बम से उड़ाने का मामला सामने आया है। रात लगभग 12:45 बजे नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के टोरी और लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस वजह से रेलवे की एक ट्रॉली डिरेल हो गई है।
बम ब्लास्ट से रेलवे ट्रॉली क्षतिग्रस्त हुई है। आप एवं डाउन रेलवे ट्रैक पर नुकसान पहुंचने से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गए हैं। कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है।
रेलवे और जिला पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। दोनों ट्रैक के पटवारियों को दुरुस्त कर रेल परिचालन शुरू करने की कोशिश जारी है।
माओवादी नेता प्रशांत बोस (Prashant Bose Maoist) और उनकी पत्नी के गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों ने झारखंड बंद की घोषणा की है। इसी बंदी को लेकर नक्सलियों ने विध्वंसक कार्य करते हुए रेलवे ट्रैक को बम से क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटनास्थल से माओवादी का पर्चा भी मिला है, जिसमें लिखा है कि भाकपा माओवादी नेता शीला मरांडी सहित सभी गिरफ्तार माओवादियों को राजनीतिक बंदी का दर्जा दिया जाए।
नक्सलियों की इस घटना के बाद से अन्य राज्य झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बंगाल में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Back to top button