छत्तीसगढ़वारदात

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को दिया अंजाम, भरे बाजार में सहायक आरक्षक को उतारा मौत के घाट

Naxalites killed Assistant Constable:
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आए दिन नक्सली किसी न किसी जघन्य अपराध या कहें वारदात को अंजाम देते रहते हैं। इसी क्रम में बीजापुर जिले से एक और खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने रविवार को कथित रूप से गांव के बाजार में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बीजापुर से 73 किलोमीटर दूर मिरतुर गांव में हुई। इस दौरान सहायक आरक्षक गोपाल काडती साप्ताहिक बाजार में गए थे।
READ MORE: Two-faced and six-legged calf born: OMG! इस गांव में जन्मा दो मुंह और छह पैरों वाला बछड़ा, ‘चमत्कार’ देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमला करने वाले नक्सलियों ने सादे कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने सहायक आरक्षक पर धारदार हथियार से काडती पर हमला कर दिया। इसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि काडती मिरतुर पुलिस थाने में तैनात थे।
अधिकारी ने जानकारी दी कि हमले के तरीके से यह संकेत मिलता है कि घटना को नक्सलियों के एक छोटे दल ने अंजाम दिया है। पुलिस टीम को हमला करने वालों की तलाश करने के लिए इलाके की छानबीन करने के लिए भेजा गया है।’’
READ MORE: गर्मी से हाल बेहाल: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लू चलने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’
आगे उन्होंने बताया कि मृतक मिरतुर गांव के रहने वाले थे। घटना के वक्त वे पुलिस थाना परिसर में संतरी की ड्यूटी करने के बाद बाजार गए थे। अधिकारी ने बताया कि कडती वर्दी में थे। जिस दौरान हमला हुआ उस समय उनके पास हथियार नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button