छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात, पेड़ काटकर नेशनल हाईवे किया जाम, बैनर पोस्टर के जरिए दी लाल चेतावनी
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। नक्सलियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की रात नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 130 सी को जाम कर दिया। एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है।
जानकारी अनुसार, नक्सलियों ने धुरवागुड़ी – बुडगेलटप्पा के बीच नेशनल हाइवे 130 सी को पेड़ गिराकर जाम कर दिया है। रात के करीब 2 बजे नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड़ पर फेंक दिया। साथ ही बैनर पोस्टर भी लगाएं। मामले की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम रवाना हो गई है। नेशनल हाईवे जाम होने से आवागमन के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नक्सलियों ने मौके पर बैनर पोस्टर भी लगाए है जिसमे उन्होंने 20 मई को बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर में ओडिसा राज्य कमेटी लिखा हुआ है। जिसमें आज गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और महासमुंद जिला बंद की चेतावनी जारी की गई है। कुछ पुलिस कैम्प बंद करने को भी कहा गया है।