छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने डीजल टैंक फोड़कर यात्री बस में लगाई आग, पर्चे फेंककर मोदी सरकार की नीतियों का किया विरोध

Dantewada Naxalism: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सक्रिय नक्सली आए दिन उत्पात मचाते रहते हैं। कभी किसी निर्दोष ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार देते हैं तो कभी किसी सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा देते हैं। अब इस बीच दंतेवाड़ा जिले (Dantewada Naxalism)से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने बारसूर-नारायणपुर मार्ग पर एक मात्र चलने वाली यात्री बस को शनिवार की सुबह आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बारसूर से नारायणपुर के बीच सड़क मार्ग हाल ही में खोला गया है। महीने भर पहले ही इस मार्ग पर पहली बार बस सेवा शुरू हुई थी, जो नारायणपुर-बारसूर-बैलाडीला(Dantewada Naxalism) रुट पर चल रही थी। बस्तर ट्रेवल्स की यह बस शनिवार की सुबह नारायणपुर से बैलाडीला के लिए रवाना हुई थी।

READ MORE: ई-ऑक्शन से छत्तीसगढ़ में ग्रेफाइट ब्लॉक का सफल आवंटन

 

घोटिया-मालेवाही के बीच घने जंगल मे अचानक 20-25 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने बस को रोक लिया और ड्राइवर-कंडक्टर को धमकियां(Dantewada Naxalism)देते हुए सभी 21 यात्रियों को उतार लिया। इसके बाद डीजल टैंक फोड़कर बस को आग के हवाले कर दिया।

कैम्प व थानों को किया अलर्ट घटना स्थल पर नक्सलियों ने पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी के हवाले से जारी पर्चे भी छोड़े, जिनमें केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का विरोध जताया गया है। यह वारदात घोटिया चौक पर हुई, जहां नक्सली पहले भी कई बार फोर्स पर हमला कर चुके हैं। यह जगह बोदली और मालेवाही में स्थित सीआरपीएफ कैम्प के बीच मे स्थित है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन के मुताबिक इलाके के सभी कैम्प व थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button