छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ : नक्सली संगठन में कोरोना से हडकंप, डर से 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 कोरोना से संक्रमित

बस्तर| बस्तर-दंतेवाडा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है|

Read More: क्या ये लड़की राहुल गांधी की गर्लफ्रेंड हैं? जानिए वायरल फोटो की सच्चाई

Read More: कोरोना की चपेट में आए मिल्खा सिंह, घर पर हुए क्वारंटीन

वर्तमान समय में बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों के नक्सल संगठन में कोरोना वायरस फैला हुआ है जिस पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा नक्सलियों से अपील की गई थी कि नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, उनका ईलाज पुलिस द्वारा कराये जाने के अपील से प्रेरित होकर आज 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की|

Read More: अलर्ट: SBI ने लागू किए नए नियम, चार घंटे खुलेगा बैंक और मिलेंगी सिर्फ ये चार सुविधाएं

आत्मसमर्पण नक्सलियों में (1) तोड़मा/बोदली पंचायत सीएनएम अध्यक्ष, सोन सिंह उर्फ शिवलाल,(2) तोड़मा/बोदली मिलिशियासदस्य, जयराम कश्यप, (3) तोड़मा/बोदली सीएनएम सदस्या, रैयमती मण्डावी, (4) तोड़मा/बोदली सीएनएम सदस्या, कुमारी सुदरी कश्यप शामिल हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button